Vedant Samachar

CG POLICE TRANSFER : सात निरीक्षकों सहित 15 पुलिसकर्मियों का तबादला, आदेश जारी

Vedant samachar
1 Min Read

बलौदाबाजार,19 मई (वेदांत समाचार). पुलिस प्रशासन में कसावट लाने पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने थाना प्रभारियों का तबादला किया है. अधिकांश थाना प्रभारी अपने पूर्व में पदस्थ थाने में स्थानांतरित होने से काफी प्रसन्न हैं, ताकि उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पडे़गी. फिलहाल देखना होगा कि नई पुलिस अधीक्षक के इस स्थानांतरण आदेश से अपराध में क्या कमी आती है. किस तरह कसावट आता है यह तो आने वाला समय बताएगा.

Share This Article