CG Patwari Suspended: पटवारी का रिश्वत लेने का ऑडियो हुआ वायरल, SDM ने किया निलंबित

बिलासपुर। रतनपुर तहसील के हल्का नंबर एक के पटवारी अनिकेत साव पर बंजर जमीन को खेती की जमीन बताकर धान बेचने का घोटाला सामने आया है। इस मामले में पटवारी और उपसरपंच के बीच रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल होने के बाद पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। ऑडियो में पटवारी और उपसरपंच के बीच मामले को दबाने के लिए रुपये देने की बातचीत सामने आई है।

बता दें कि रतनपुर क्षेत्र के तेंदूभाठा स्थित बंजर जमीन को खेती की जमीन बताकर समर्थन मूल्य पर धान बेचने का मामला सामने आया था। जांच के दौरान पटवारी अनिकेत साव और उपसरपंच के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें उपसरपंच ने पटवारी से मामले को दबाने के लिए रुपये की मांग की। ऑडियो में पटवारी ने 10 हजार रुपये देने की बात कही। इसके अलावा, एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें पटवारी पुडु गांव के एक किसान से रुपये लेते हुए दिखाई दे रहा है।

ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद कोटा एसडीएम ने पटवारी अनिकेत साव को निलंबित कर दिया है। एसडीएम ने पटवारी के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की जांच के भी आदेश दिए हैं। जांच में पुरानी फाइलों की समीक्षा की जाएगी और फर्जीवाड़े के अन्य मामले सामने आ सकते हैं।