Vedant Samachar

CG दर्दनाक सड़क हादसा : रतनपुर बायपास पर ट्रेलर और माजदा की भिड़ंत…एक की मौत, दो गंभीर

Vedant samachar
1 Min Read

रतनपुर, 04 मई (वेदांत समाचार)। सोमवार की सुबह रतनपुर बायपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रेलर सीजी 12 बीएच 9420 और माजदा आरजे 19 जीई 7245 की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस पहुंची। घायलों को तत्काल रतनपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को गंभीर स्थिति में बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद बायपास मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने ट्रेलर और माजदा को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य किया। फिलहाल मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी शिनाख्त में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article