Vedant Samachar

CG NEWS:GRP के आरक्षक की संपत्ति जब्त करने का आदेश:गांजा तस्करी के पैसों को साले के बैंक अकाउंट में कराया जमा, अवैध कमाई से बनाया था मकान

Vedant Samachar
3 Min Read

बिलासपुर ,20फरवरी 2025 (वेदांत समाचार ) : गांजा तस्कर जीआरपी के चार आरक्षकों की करोड़ों रुपए की संपत्ति को मुंबई की सफेमा कोर्ट ने जब्त करने का आदेश दिया है। आरोपी आरक्षक जेल में बंद है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी आरक्षक गांजा तस्करी के पैसों को अपने साले के बैंक अकाउंट में जमा कराता था। जिससे उसने मकान और लक्जरी गाड़ियां खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त किया है।

एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पुलिस नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसके तहत ना सिर्फ उन्हें आपराधिक मामले में जेल भेजा जा रहा है, बल्कि नशे के अवैध कारोबार से कमाई संपत्ति को भी जब्त की जा रही है। इस कड़ी में नशे के कारोबार से जुड़े जीआरपी के चार आरक्षकों लक्ष्मण गाइन, मन्नू प्रजापति, संतोष राठौर एवं सौरभ नागवंशी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि चारों ड्यूटी के दौरान लावारिस गांजा को जब्त करने के बजाए अपने साथियों को देते थे। इसके बाद अपने नेटवर्क से गांजा की सप्लाई अन्य लोगों को कर दी जाती थी।

साले के बैंक अकाउंट में जमा कराए पैसे और खरीदे मकान व गाड़ियां


एसपी सिंह ने बताया कि इस अवैध कारोबार से लक्ष्मण गाइन, मन्नू प्रजापति और संतोष राठौर ने करोड़ों की संपत्ति बना ली। आरक्षक लक्ष्मण गाइन अवैध रूप से कमाए रुपयों को अपने साले के अकाउंट में जमा कराता था। उसने करोड़ों की संपत्ति अपने साले के नाम पर ही ली है। पूरे मामले की जांच के बाद पुलिस ने अवैध रूप से कमाए रुपयों से खरीदी संपत्ति का विवरण सफेमा कोर्ट में पेश कर इसे जब्त करने अनुमति मांगी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद आरक्षकों की संपत्ति को जब्त करने आदेश दिया है।

जब्त की गई संपत्ति

गिरफ्तार आरोपित लक्षमण गाइन और कृष्णा गाइन के नाम पर सिरगिट्टी सिरगिट्टी वार्ड सात में 1,600 वर्गफीट भूखण्ड और मकान अनुमानित कीमत 50 लाख।


आरक्षक संतोष राठौर के नाम पर कोरबा जिले के ग्राम फरसवानी में 5,232 वर्गफीट जमीन अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए।
मन्नू प्रजापति के नाम पर ग्राम नगपुरा तहसील बिल्हा में 1,250 वर्गफीट जमीन अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए।


मन्नू प्रजापति और उसकी पत्नी कुसुम प्रजापति के नाम पर सिरगिट्टी में 1,428 वर्गफीट जमीन और मकान जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए।


मन्नू प्रजापति के नाम पर सिरगिट्टी वार्ड सात में 1,000 वर्गफीट जमीन जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए।
आरक्षकों के जब्त वाहन

गाइन की हार्ले डेविडसन बाइक, इसे उसने अपने साले के नाम पर लिया है। इसके अलावा एक टाटा सफारी को भी उसने साले के नाम पर खरीदा है।


गाइन की हुण्डई वेन्यू कार की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपए है।

Share This Article