महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री पर रोक लगाने आबकारी टीम की कार्यवाही जारी
गरियाबंद,21 मई 2025(वेदांत समाचार) । जिले में अवैध महुआ शराब पर प्रतिबंध लगाने हेतु आज आबकारी आयुक्त प्रबंध संचालक श्याम धावड़े तथा कलेक्टर महोदय भगवान सिंह उइके के मार्गदर्शन में उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम से प्राप्त निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में गरियाबंद जिले की आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।
सघन गश्त के दौरान आरोपी संतोष कोसरिया साकिन मजरकट्टा थाना गरियाबंद से अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब की कुल मात्रा 9.50 बल्क लीटर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा क्रमशः 34 (2) एवं 59 ‘क‘ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त गरियाबंद आबकारी उपनिरीक्षक नागेशराज श्रीवास्तव एवं वृत्त देवभोग प्रभारी रजत चन्द ठाकुर, आबकारी आरक्षक पीताम्बर चौधरी, नगर सैनिक संजय नेताम, मनीष कश्यप, महिला सैनिक श्रीमती कामिनी सोनी, वाहन चालक कुलेश्वर निषाद का विशेष व सराहनीय योगदान रहा।