Vedant Samachar

CG NEWS:38वीं नेशनल गेम्स उत्तराखंड में कांस्य पदक विजेता छत्तीसगढ़ की मिक्स नेटबॉल टीम के खिलाड़ियों एवं कोच का सम्मान मुख्यमंत्री हाउस में 21 मार्च की शाम को…

Vedant Samachar
2 Min Read

जांजगीर-चांपा,21 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । 38वीं नेशनल गेम्स उत्तराखंड में कांस्य पदक विजेता छत्तीसगढ़ की मिक्स नेटबॉल टीम के खिलाड़ियों एवं कोच का सम्मान मुख्यमंत्री हाउस में 21 मार्च की शाम को किया जाएगा। इस टीम में जांजगीर-चांपा जिले के सर्वाधिक चार खिलाड़ी शामिल थे।

38वीं नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की मिक्स नेटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इस टीम के प्रमुख खिलाड़ी शैलेंद्र कहरा, निहाल पांडेय, प्रशांत कहरा और मंदाकिनी श्रीवास जांजगीर-चांपा जिले से हैं। इनके अलावा टीम में सोनम शर्मा (दुर्ग), शिवांगी बाजपेयी (दुर्ग), मिशा सिंह (दुर्ग), खुशबू गुप्ता (सरगुजा), पूजा (रायपुर), संदीप वर्मा (बलौदा बाजार-भाटापारा), अमन भोई (रायपुर) और सौम्या संतवानी (बिलासपुर) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : मकान में तोड़फोड़ का विरोध करने पर जेठ ने अपनी बहू की साड़ी खींच दी,जिसके बाद लाठी-डंडों से पिटाई करने लगा

इस टीम के कोच जांजगीर-चांपा के ही गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी राजेश राठौर रहे, जबकि टीम मैनेजर की भूमिका पूनम निषाद (धमतरी) ने निभाई। सम्मान समारोह में कोच सहित सभी टीम मेंबर्स को सम्मानित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ टीम की इस उपलब्धि पर नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गर्व महसूस कर रहे हैं। एसोसिएशन की अध्यक्ष मीना केरकेट्टा ने सभी खिलाड़ियों, कोच और मैनेजर को बधाई दी है।

Share This Article