CG NEWS:18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए जिला जेल का निरीक्षण

सूरजपुर,07 मार्च 2025। सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा प्रकरण में पारित निर्णय के अनुक्रम में 18 वर्ष के बच्चों का त्रुटिपूर्ण निर्धारण करने उन्हें नियमित जेल में रखे जाने की संभावना होती है।

न्यायालय के निर्देश एवं बालक अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली से प्राप्त निर्देश के अनुक्रम में जिले में स्थित जेल में निरुद्ध बंदियों में यदि कोई 18 वर्ष से कम आयु का है तो उम्र सत्यापन किये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सूरजपुर की अध्यक्षता में गठित जेल निरीक्षण पैनल द्वारा तहसीलदार सूरजपुर एवं पैनल के सदस्यों द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया। जिला जेल सूरजपुर के जेल अधीक्षक अक्षय तिवारी द्वारा निरीक्षण पैनल को साथ में लेकर जेल के सभी बंदियों से मुलाकात करवाया गया।