Vedant Samachar

CG NEWS:11 लाख कीमत के गांजा की तस्करी के नेटवर्क से जुड़े दो आरोपियों को चारपहिया वाहन के साथ दबोचा, की जा रही पूछताछ…

Vedant Samachar
3 Min Read

कोरिया बैकुंठपुर,05अप्रैल 2025। कोरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिला कोरिया में विगत दिनों से असामाजिक तत्वों के द्वारा दूसरे राज्य से अवैध मादक पदार्थ गांजा लाकर कोरिया जिला में खपाये जाने कि सूचना मिल रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में व उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू की उपस्थिती में इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये विषेश टीम का गठन कर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था जिस पर दिनांक 03.04.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग न्यु स्कार्पियो एन में पुलिस की लाल नीली बत्ती लगाकर ओडीसा संबलपुर से अवैध मादक पदार्थ गांजा का जखीरा अवैध रूप से परिवहन कर जिला कोरिया में खपाने हेतु लाया जा रहा है।

इस सूचना पर विषेश टीम के प्रभारी निरी0 विनोद पासवान एवं हमराह स्टाफ द्वारा पटना क्षेत्रान्तर्गत डुमरिया नाका में घेराबंदी किया गया जिस पर सफेद रंग न्यु स्कार्पियो एन कं0 ष्टत्र 04 क्तष्ट-7406 नम्बर प्लेट जिस पर पुलिस की लाल नीली बत्ती लगे वाहन को रोककर तलासी लेने पर वाहन में दो व्यक्ति थे जिनका नाम पुछने पर वाहन चलाने वाला अपना नाम बहादुर राम कुरे आ0 नन्द लाल कुर्रे उम्र 34 वर्ष सा0 बरहोल थाना रामानुज नगर जिला सुरजपुर तथा आगे सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम योगेश कुमार कुर्रे आ0 धरमपाल कुर्रे उम्र 40 वर्ष सा0 बुडार खालपारा थाना पटना जिला कोरिया का होना बताये। वाहन को उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू की उपस्थिति में अच्छे से खोज बीन करने पर स्कार्पियो वाहन के पीछे चार बोरी में 74 किलो 450 गाम अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर रखे थे। जिसका बाजार मुल्य 1116750 (ग्यारह लाख सोलह हजार सात सौ पच्चासं) रूपये है। तस्करी में परयुक्त न्यु स्कार्पियो वाहन का मुल्य 200000 रूपये है। कुल जुमला रकम 3100000 (ईक्तीस लाख रूपये) का बरामद होने पर आरोपी के विरूद्ध थाना पटना में अप0 कं0 78/25 धारा 20 बी एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।

आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पूर्व अपराधिक रिकार्ड-पकडे गये दोनो आरोपी पूर्व में पटना थाना के अपराध क्रमांक 07/20, एवं 06/20 धारा 20 सी एन0डी0पी0एस0 एक्ट में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं।
समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पटना निरी0 विनोद पासवान, सउनि0 लवांग सिंह प्र0आर0 अरविन्द कौल आर0 सजल जायसवाल, आर0 रामायण सिंह, आर0 अमल कुजूर, आर0 प्रदीप साहू आर0 राघवेन्द्र पुरी आर0 शिवम सिन्हा, आर0 समीर जायसवाल, आर0 अंकित जायसवाल, आर0 लालता राजवाडे व अन्य पुलिस स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।

Share This Article