Vedant Samachar

CG NEWS: मणिपुर में जनता ने 87 हथियारों को किया सरेंडर

Vedant Samachar
1 Min Read

इंफाल,26 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। मणिपुर में चुराचांदपुर, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, कांगपोकपी, जिरीबाम और इंफाल पश्चिम जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान जनता ने स्वेच्छा से कुल 87 विभिन्न प्रकार के हथियार, गोला-बारूद और अन्य विविध वस्तुएं पुलिस के समक्ष समर्पण किये हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के सामने समर्पण किये गये हथियारों में खाली मैगजीन के साथ छह 7.62 मिमी सेल्फ-लोडिंग राइफलें (एसएलआर), बिना पंजीकरण संख्या के इंसास 5.56 एलएमजी, एम-79 40 मिमी लाठी यूबीजीएल बंदूक (पाकिस्तान में निर्मित) शामिल हैं।

Share This Article