Vedant Samachar

CG NEWS: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त जारी

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरिया 24 फरवरी 2025/ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किश्त की राशि आज देशभर के किसानों के बैंक खातों में अंतरित की गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से इस योजना की राशि जारी करते हुए कहा कि सरकार किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इस अवसर पर कोरिया जिले में किसान सम्मान समारोह का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र, सलका बैकुण्ठपुर में किया गया, जहां जिले के 34,044 किसानों को कुल 7.33 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की गई।

इस कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें जिलेभर के किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में सहायक संचालक कृषि श्री शिव शंकर सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख श्री कमलेश सिंह, वैज्ञानिक डॉ. केशव चंद्र राजहंस, फार्म मैनेजर श्री फुलचंद कंवर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती वंदना सिंह श्याम सहित अन्य कृषि अधिकारीगण व हितग्राही उपस्थित रहे।

Share This Article