CG NEWS: अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बीजापुर,21फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचा)। गुरूवार सुबह आबकारी वृत्त भोपालपट्टनम द्वारा ग्राम चेंदुर थाना भद्रकाली पहुंचकर आरोपी के घर से लगे दुकान 27.15 लीटर अंग्रेजी एवं महुआ से बना अवैध शराब जब्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)ख, 34(2), 36, 59(क) के तहत कार्यवही करते हुए आरोपी तालापल्ली राजेंद्र,पिता तालापल्ली लच्छ्ना उम्र 25 वर्ष निवासी चेंदुर, थाना भद्रकाली, जिला बीजापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष रिमांड हेतु पेश किया गया।

error: Content is protected !!