सुकमा ,02अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बिस्मिता पाटले के द्वारा सोमवार को रायगुडा कैम्प क्षेत्र अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पुलनपाड, पेदाबोडकेल और रायगुडा का औचक निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम भ्रमण कर सभी हितग्राहियों को आधार कार्ड, बैंक खाता और जन्मप्रमाण पत्र के महत्व से अवगत कराते हुए इन दस्तावेजों को बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ उत्तम कुमार भी उपस्थित थे।