CG NEWS:एसईसीएल बोर्ड की 356वीं बैठक में नए सीएमडी हरीश दुहन का स्वागत…

बिलासपुर,28 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। आज मुख्यालय में आयोजित एसईसीएल बोर्ड की 356वीं बैठक में पहली बार भाग ले रहे सीएमडी हरीश दुहन का निदेशक मंडल एवं गैर-आधिकारिक निदेशकों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर निदेशक (एचआर) बिरंची दास ने सीएमडी हरीश दुहन का एसईसीएल परिवार में स्वागत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

बैठक में संयुक्त सचिव कोयला मंत्रालय एवं एसईसीएल अंशकालिक आधिकारिक निदेशक भबानी प्रसाद पति, निदेशक तकनीकी, कोल इंडिया एवं अंशकालिक आधिकारिक निदेशक, एसईसीएल अच्युत घटक, अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक, एसईसीएल गजानन देवराव आसोले, निदेशक तकनीकी (संचालन-सह-योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) बिरंची दास एवं निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार उपस्थित रहे।

बैठक में कंपनी के कार्यसंचालन से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान, सीएमडी हरीश दुहन ने एसईसीएल के विकास और उत्पादन में वृद्धि के लिए अपने दृष्टिकोण और रणनीति के बारे में चर्चा की।

इस अवसर पर, निदेशक मंडल ने एसईसीएल के कर्मचारियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को मंजूरी दी। इसके अलावा, बैठक में एसईसीएल के वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई।