Vedant Samachar

CG NEWS : वारंट तामीली में लापरवाही को लेकर SSP हुए सख्त, 1 महिला आरक्षक समेत 4 को किया निलंबित…

Vedant samachar
1 Min Read

बिलासपुर, 08 मई (वेदांत समाचार)। पुलिस विभाग में वारंट तामीली में लापरवाही को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. एसएसपी रजनेश सिंह ने थाना तोरवा से जुड़े एक आपराधिक मामले में साक्षियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए तीन आरक्षकों और एक महिला आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, थाना तोरवा में विचाराधीन एक आपराधिक प्रकरण में गवाहों की कोर्ट में उपस्थिति नहीं हो पाई, जिससे न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हुई. इस मामले की जांच एसएसपी द्वारा कराई गई, जिसमें संबंधित कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई.

निलंबित किए गए पुलिसकर्मी
आरक्षक राजू सिन्हा (थाना तोरवा)
आरक्षक मनोज कुलमित्र (थाना तोरवा)
आरक्षक रोहित पाटले (थाना तोरवा)

महिला आरक्षक शोभा तिर्की (जिला पुलिस कार्यालय में नियुक्त)
इन चारों पर प्रारंभिक जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. एसएसपी रजनेश सिंह ने सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को समंस और वारंटों की समय पर तामीली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही पाए जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article