भिलाई ,29अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। भिलाई इस्पात संयंत्र, राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 148वीं तिमाही समीक्षा 28 अप्रैल को कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई इस्पात संयंत्र पवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समस्त कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधकगण, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन संदीप माथुर, महाप्रबंधक संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क अमूल्य प्रियदर्शी, उप महाप्रबंधक, कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन सचिवालय, राजीव कुमार तथा संयंत्र के सभी विभाग प्रमुखगण सदस्य के रूप में ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे।
कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का शत-प्रतिशत प्रयोग, हमारा लक्ष्य है। हम छोटे-छोटे प्रयासों और छोटी शुरुआतों के माध्यम से हिंदी में काम करना आरंभ कर सकते हैं। आज टेक्नोलॉजी के दौर में हिंदी में काम करना अत्यंत सरल हो गया है, हमें हिंदी में काम करने हेतु टायपिंग के लिए टेक्नोलॉजी का हर संभव उपयोग करना चाहिए, वॉइस टायपिंग के आजकल बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं। वॉइस टायपिंग की सहायता से हिंदी में टाइप करना आजकल बोलने जितना आसान हो गया है।
अत: हम सभी हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें और शत-प्रतिशत हिंदी में कामकाज के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयत्न करें। महाप्रबंधक संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा सौमिक डे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय दायित्वों के निर्वहन में भिलाई इस्पात संयंत्र सदैव ही अग्रणी रहा है, राजभाषा नीतियों का कार्यान्वयन हमारा राष्ट्रीय दायित्व है।
हमें पूर्ण विश्वास है कि, सभी विभाग इस दिशा में अवश्य ही श्रेष्ठ प्रयासों के माध्यम से अपना योगदान देते रहेंगे। उप प्रबंधक संपर्क व प्रशासन राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने विगत बैठक की कार्यसूची का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, तत्पश्चात आगामी तिमाही की कार्यसूची का वाचन कर शत-प्रतिशत हिंदी में पत्राचार करने वाले विभागों का उल्लेख करते हुए आभार प्रदर्शन किया।