CG NEWS :तालाब किनारे मिली ग्रामीण की लाश, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

लैलूंगा ,16 मार्च 2025। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनेकेला में रविवार सुबह तालाब किनारे एक ग्रामीण की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान फागुलाल राठिया (35 वर्ष) के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक फागुलाल राठिया के सिर पर पत्थर से वार किए जाने के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव बनेकेला के भेड़िमुड़ा रोड स्थित तालाब के पास बरामद हुआ, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।