Vedant Samachar

CG NEWS:सक्ती रियासत के राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह की तेरहवीं में शामिल होकर लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

Vedant samachar
1 Min Read

सक्ती,15 मई 2025(वेदांत समाचार) : सक्ती रियासत के राजा और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र बहादुर सिंह का निधन 29 अप्रैल मंगलवार को हो गया। उन्होंने सक्ती स्थित हरी गुजर महल में 83 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे और महल में ही रहकर इलाज करवा रहे थे।सुरेंद्र बहादुर सिंह अविभाजित मध्यप्रदेश की राजनीति में प्रमुख व्यक्तित्व रहे। वे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के रूप में लंबे समय तक सक्रिय रहे। सक्ती रियासत के राजा के रूप में उनकी लोकप्रियता उल्लेखनीय थी।

राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह के तेरहवीं संस्कार के अवसर पर सोमवार को बड़ी संख्या में सक्ती हरी गुजर महल पर पहुंचकर लोगों ने राजा को श्रद्धांजलि दी।

पूर्व विधायक चैन सिंह सामले ने मंच संचालन करते हुए राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि दी,सांसद कमलेश जांगड़े, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, जिला पंचायत जांजगीर चांपा के उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गभेल, राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह जी को श्रद्धांजलि दी।

Share This Article