राजिम ,02अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : ग्राम पंनडरीपानी (वनांचल ब्लॉक छुरा) में एक तेंदुआ घर में घुस गया और ग्रामीण थान सिंह भुंजिया पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। हमले के दौरान घर के अन्य सदस्य किसी तरह बचकर पड़ोस के घरों में छिप गए।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, क्योंकि तेंदुआ अभी भी घर के अंदर मौजूद है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई है। लोग तेंदुए के बाहर निकलने और वन विभाग की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।