खैरागढ़, 02 मई । जिले के धुर नक्सल प्रभावित रहे वनांचल ग्राम भुजारी का छात्र प्रवीण नेताम अब जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित होकर नवोदय की पढ़ाई करेगा। पूरे वनांचल क्षेत्र में प्रवीण पहले छात्र है। जिसका चयन नवोदन विद्यालय के लिए हुआ है। मजदूर किसान पिता और माता द्वारा एक समय प्रवीण की पढ़ाई के लिए इंकार कर दिया गया था। लेकिन प्रवीण की शिक्षा क्षमता को परखने के बाद देवरी स्थित केजऊचौरे स्कूल के शिक्षको ने उसे स्कूल में दाखिला दिलाया और उसे सौ फीसदी स्कालरशिप देकर उसकी पढ़ाई जारी रख उसे जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा के लिए तैयार किया।
भुजारी क्षेत्र का प्रवीण पहला छात्र बन गया है जिसका चयन नवोदय के लिए हुआ है। इतना ही नहीं ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र देवरी स्थित केजऊचौरे स्कूल में अध्ययनरत 24 छात्र छात्राओं का एकमुश्त चयन जवाहर नवोदय विद्यालय और एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए हुआ है। जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हुए छात्रों में सतीश मंडावी, राजवीर सिंह कुंजाम, प्रवीण नेताम, भोवेन्द्र वर्मा, गरिमा हुमने, प्रशांत वर्मा, डिंपल साहू, हेमेन्द्र पटेल, रोशन पटेल, गोपी सिन्हा, नमनकुमार मंडावी, वंदना मरकाम युगेश्वरी सेन, लक्ष्य वर्मा और सम्यक रामटेके शामिल है। स्कूल में शिक्षण सहित प्रयास, नवोदय, सैनिक स्कूल परीक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था बनाकर छात्रो को निःशुल्क प्रशिक्षण देने के चलते स्कूल से चयनित होने वाले छात्र हर साल रिकॉर्ड बना रहे हैं। इस साल भी थोक में इस स्कूल से विभिन्न परीक्षाओं में 24 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है।
एकलव्य स्कूल के लिए 9 चयनित
स्कूल में निशुल्क प्रशिक्षण के चलते एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए भी 9 छात्रछात्राओ का एकमुश्त चयन हुआ है। इसमे भी चयनित छात्र वनांचल और ग्रामीण क्षेत्रों के है जहा शिक्षण व्यवस्था में सुविधाओं का अभाव है। एकलव्य स्कूल में चयनित छात्रों में सतीश मंडावी, वंदना मरकाम, गूनेन्द्र सिंह ठाकुर, खिलेश ध्रुव, राजवीर सिंह कुंजाम, नमन मंडावी, खुशी कंवर, ओमकार नेताम और प्रवीण नेलाम का नाम शामिल है। स्कूल प्रबंधक सुरेश चौरे ने बताया कि छात्रों की बौद्धिक और शिक्षण क्षमता के आधार पर इनकी तैयारी कराई गई थी जिसका फल मिला है।