Vedant Samachar

CG NEWS:तहसीलदार की कार्रवाई से परेशान किसान ने जहर पिया, हालत नाजुक

Vedant Samachar
2 Min Read

बलौदाबाजार,15 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । जिले के सुहेला तहसील में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां तहसीलदार की कथित बदसलूकी और एकतरफा कार्रवाई से परेशान होकर किसान हीरालाल साहू ने तहसील परिसर में ही जहर पी लिया। आनन-फानन में उन्हें सुहेला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

हीरालाल साहू, जो बुड़गहन गाँव के निवासी हैं, पिछले दो वर्षों से अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। लेकिन न्याय न मिलने और लगातार अनदेखी किए जाने से वह हताश थे।

परिजनों ने तहसीलदार पर लगाए गंभीर आरोप
परिजनों का आरोप है कि तहसीलदार कुणाल सर्वैया ने किसान की बात सुनने के बजाय उन्हें दफ्तर से बाहर निकलवाने का आदेश दिया। हीरालाल के परिवार के सदस्यों ने तहसीलदार के सामने हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं, तहसीलदार ने पुलिस को भी बुला लिया।

इंसाफ की उम्मीद खत्म होते देख, हीरालाल ने जेब से जहर की शीशी निकाली और पी लिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुँचाया।

तहसीलदार लापता, प्रशासन ने जांच के आदेश दिए
घटना के बाद से तहसीलदार कुणाल सर्वैया अपने कार्यालय से गायब बताए जा रहे हैं। इस बीच, मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने सिमगा एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है और क्या किसान को न्याय मिल पाता है।

Share This Article