Vedant Samachar

CG NEWS:मछलियों को दाना खिलाते वक्त तालाब में गिरा बुजुर्ग, मौत

Vedant samachar
1 Min Read

राजनांदगॉव,16 मई 2025(वेदांत समाचार)। रानी सागर तालाब में 75 वर्षीय वृद्ध की डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बुजुर्ग मछलियों को दाना खिलाने के बाद हाथ धो रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। शहर के तेलीपारा में रहने वाले 75 वर्षीय रानू दास सोनी उर्फ राणा सोनी रोजाना मछलियों को दाना खिलाने रानी सागर जाते थे। वे रोज की तरफ पहुंचे। मछलियों को दाना खिलाया। प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि दाना खिलाने के बाद वह तालाब में झुककर हाथ धो रहे थे, इसी दौरान उनका पैर फिसला और वे गिर गए। आसपास के लोगों ने उन्हें निकालने का प्रयास भी किया। लेकिन सोनी गहराई वाले हिस्से में डूब गए। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया। उनकी मौत हो गई थी। बसंतपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article