Vedant Samachar

CG NEWS:निगम की राजनिति में पिछड़ रही कांग्रेस, बिना नेता प्रतिपक्ष के पहला बजट भी हो गया पेश

Vedant Samachar
2 Min Read

रायगढ़ ,11अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम में भाजपा के महापौर व सभापति अपना काम कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की राजनिति यहां पिछड़ती नजर आ रही है और इसका सबसे मुख्य कारण निगम में कांग्रेस ने अब नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा नहीं की है।

31 मार्च को जिला कांग्रेस कमेटी में रायगढ़ नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के नाम के लिए पूर्व विधायक चंद्रदेव राय व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री अमरजीत चावला दोनों पर्यवेक्षको की उपस्थिति में एक बैठक हुई।

जिसमें पर्यवेक्षकों ने स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी व पार्षदों से चर्चा किया। इसके बाद अब दस दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा नहीं हो सकी है।

जबकि कांग्रेसियों का भी मानना है कि अब तक नेता प्रतिपक्ष के नाम तय हो जाने थे। ताकि निगम की राजनिति में कांग्रेस का काम भी नजर आए। वहीं निगम में पहली बजट बैठक भी नेता प्रतिपक्ष के बिना पूरी हो गई।

तीन नामों पर चर्चा ज्यादा
नगर निगम में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इस पर शहर में अब भी चर्चा है और तीन नामों में से एक नाम पर मुहर लगने की संभावना जतायी जा रही है।

इन तीन नामों में पूर्व सभापति जयंत ठेठवार, सलीम नियारिया व लक्ष्मीनारायण साहू का नाम है। इसमें जयंत ठेठवार नेता प्रतिपक्ष के लिए मजबूत जनप्रतिनिधि माने जा रहे हैं।

तय हो जाना था अब तक नाम
इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि पर्यवेक्षक आए थे और नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर चर्चा किए हैं।

अब तक नाम तय हो जाना चाहिए था, लेकिन किसी कारणवश नहीं हो सका है। उनका कहना है कि जल्द ही नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा हो जाएगी।

Share This Article