Vedant Samachar

CG NEWS:अवैध रेत भंडारण पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 759 हाइवा रेत जप्त

Vedant Samachar
1 Min Read
अवैध रेत खनन और भंडारण पर नकेल कसते हुए राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया

अभनपुर,26 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । जिले में अवैध रेत खनन और भंडारण पर नकेल कसते हुए राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई के तहत 759 हाइवा अवैध रेत को जप्त किया गया है, जो रेत माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, अलग-अलग 09 स्थानों पर अवैध रेत का भंडारण किया गया था। ये स्थान गोबरा नवापारा से लगे ग्राम नवागांव, जौंदा, जौंदी, और रामपुर डगनियां हैं, जहां यह अवैध गतिविधि बड़े पैमाने पर संचालित की जा रही थी।

टीम ने एक साथ इन सभी स्थानों पर दबिश दी और मौके पर बड़ी मात्रा में अवैध रेत को जप्त कर लिया। यह कार्यवाही न केवल प्रशासन की सजगता को दर्शाती है, बल्कि अवैध खनन में लिप्त लोगों को स्पष्ट संदेश भी देती है कि अब किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share This Article