Vedant Samachar

CG NEWS:कवर्धा जिले के चिल्फी घाटी बैगा रिसॉर्ट में बार सेवा बनी पर्यटकों का आकर्षण

Vedant Samachar
2 Min Read

पर्यटन विभाग को लाखों की कमाई

कवर्धा,06 मई 2025(वेदांत समाचार)। कवर्धा जिले की चिल्फी घाटी में स्थित बैगा एथनिक रिसॉर्ट में पर्यटन विभाग द्वारा दो साल पहले शुरू की गई बार सेवा अब पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गई है। बार की सफलता ने न सिर्फ रिसॉर्ट की विजिट बढ़ाई है, बल्कि विभाग को हर महीने लाखों की आमदनी भी होने लगी है।

पर्यटन विभाग के अनुसार, दिसंबर 2023 से शुरू हुई बार में हर महीने एक लाख रुपए से अधिक की शराब की बिक्री दर्ज की जा रही है। अब तक लगभग 12 लाख रुपए की शराब की खपत दर्ज की जा चुकी है। गर्मी और छुट्टियों के मौसम में यह आंकड़ा और भी बढ़ जाता है। सप्ताहांत और त्योहारों के दौरान एक दिन में 10 से 20 हजार रुपए तक की शराब की खपत हो रही है।

बार की सफलता को देखते हुए पर्यटन विभाग अब मैनपाट, कोंडागांव, चित्रकोट, जशपुर और बार नवापारा के रिसॉर्ट्स में भी इसी तरह की सुविधा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इन स्थानों पर बार संचालन के लिए जरूरी लाइसेंस पहले ही तैयार किए जा चुके हैं।

मोटल्स में भी मिली रफ्तार
दुर्ग, रायगढ़ और कोरिया जिले में लीज पर संचालित मोटल्स में भी बार सेवा शुरू होते ही पर्यटकों की संख्या में तेजी आई है। इन स्थानों पर स्थानीय लोग भी बार सुविधा का लाभ ले सकते हैं, जिससे संचालकों को शराब बिक्री से अच्छा मुनाफा हो रहा है।

अब चिल्फी रिसॉर्ट भी जाएगा लीज पर

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि चिल्फी घाटी के बैगा एथनिक रिसॉर्ट में फिलहाल बार का संचालन विभाग खुद कर रहा है, लेकिन इसे भी जल्द लीज पर देने की योजना है। दुर्ग और रायगढ़ के मोटल्स में पहले ही निजी संचालकों ने लाइसेंस लेकर बार शुरू कर दिए हैं।

Share This Article