विकास चौहान, रायगढ़ 09 मई 2025 (वेदांत समाचार)। जिला कार्यालय रायगढ़ के मार्गदर्शन में शासकीय स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक स्कूल मिडमिडा में भी समर कैंप का आयोजन 10 मई 2025 से किया गया है।
बच्चों ने संस्था प्रमुख विजेंद्र चौहान के मार्गदर्शन में पेंटिंग, अभिनय और चित्रकारी के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर को उकेरा और देश के जवानों के लिए विजयी होने का संदेश दिया। बच्चों ने पेंटिंग और तिरंगा हाथों में लेकर सरहद पर तैनात जवानों को समर्पित किया।
बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर को पेंटिंग के माध्यम से संदेश दिया और राष्ट्र भावना की एकजुटता का संदेश दिया। समर कैंप में बच्चों का उत्साह और देशभक्ति की भावना साफ दिखाई दी।
समर कैंप में शाला के स्टाफ का पूरा समर्थन मिला और पालक गण भी समर्थन में रहे। बच्चे आने वाले दिनों में भी समर कैंप के लिए तैयार और राष्ट्र भावना से सराबोर होने का कसम लिए हुए हैं।