Vedant Samachar

CG NEWS:अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफिया पर सख्त शिकंजा, 20 ट्रैक्टर और 2 हाईवा जब्त….

Vedant Samachar
1 Min Read

बिलासपुर ,18 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) | कोटा पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 ट्रैक्टर और 2 हाईवा जब्त किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चेतना अभियान के तहत की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में पुलिस ने निगरानी बढ़ाई।

गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कोटा, आईपीएस सुमितकुमार धोतरे के नेतृत्व में 8 से 12 मार्च 2025 तक लगातार निगरानी की गई। ग्राम सल्का में अवैध रेत परिवहन कर रहे वाहनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। सभी 22 वाहनों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसके चलते कानूनी कार्रवाई की गई। कोटा पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध रेत उत्खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि अवैध खनन की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Share This Article