Vedant Samachar

CG NEWS:विशेषज्ञ समिति ने किया उपजेल का निरीक्षण….

Vedant Samachar
1 Min Read

बीजापुर,22 मार्च 2025 । महिला बाल विकास विभाग नया रायपुर एवं कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशानुसार जिला बीजापुर में उपजेल निरीक्षण हेतु विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। विशेषज्ञ निरीक्षण समिति द्वारा 21 मार्च 2025 को उपजेल जिला बीजापुर का निरीक्षण किया गया।

विशेषज्ञ निरीक्षण समिति द्वारा प्रत्येक बैरक में जाकर बंदीयों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया जिसमें निरीक्षण के दौरान उपजेल बीजापुर के बैरक में कुल 222 निरूद्ध बंदी पाये गये, एवं सभी बंदियों से पूछताछ की गई, जेल निरीक्षण के दौरान छेदिलाल टंडन (उप जेल मुख्य पहरी) एवं विशेषज्ञ समिति के बाडसे नागू सदस्य (जेजेबी), राहुल कुमार कौशिक जिला बाल संरक्षण अधिकारी, कु0 आनंदमई मल्लिक (विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी) उपस्थित रहे।

Share This Article