बिलाईगढ़,21 मई 2025(वेदांत समाचार) । भटगांव मंडी सहकारिता विभाग ने अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 400 कट्टा बोरी धान से भरे एक ट्रक को जप्त किया है। यह ट्रक शक्ति जिला के रनपोटा गांव से खरोरा स्थित बालाजी राईस मिल ले जाया जा रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक, भटगांव मंडी अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक ट्रक अवैध रूप से धान का परिवहन कर रहा है। इस पर विभाग ने बंदारी के पास ट्रक को रोककर जांच की। ट्रक चालक वैध दस्तावेज दिखाने में असफल रहा, जिसके बाद ट्रक को जप्त कर भटगांव मंडी परिसर लाया गया।
ट्रक ड्राइवर कन्हैया लाल यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि धान रनपोटा से लोड किया गया था और उसे खरोरा की बालाजी राईस मिल पहुंचाना था। पूछताछ के दौरान बाद में एक व्यक्ति मौके पर पहुंचा, जिसने बताया कि धान किसान की नहीं बल्कि एक व्यापारी का था।
इस पर मंडी विभाग ने मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ₹26,600 की वसूली की, जिसमें मंडी शुल्क, कृषक कल्याण शुल्क और समझौता शुल्क शामिल है। शुल्क जमा होने के बाद ट्रक को छोड़ा गया।
सहकारिता वरिष्ठ सचिव शेख अब्दुल रहमान ने बताया कि यह कार्रवाई मंडी नियमों के पालन और अवैध व्यापार पर नियंत्रण के लिए की गई थी।