बिलाईगढ़,22 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर बिलाईगढ़ ब्लॉक के जनपद पंचायत मुख्यालय में पंचायत सचिव संघ ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सचिव संघ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और राज्य सरकार द्वारा 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने के अल्टीमेटम की प्रतियां जलाकर विरोध जता रहे हैं।
सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
पंचायत सचिव संघ ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। संघ का कहना है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान पंचायत सचिवों के नियमितीकरण का वादा ‘मोदी की गारंटी’ के रूप में किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।
ये भी पढ़ें : कटघोरा के राइस मिल संचालक पर FIR दर्ज, श्रम विभाग भी कर रहा जांच
संघ ने यह भी बताया कि पूर्व आंदोलन के समय वर्तमान गृह मंत्री एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने भी आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार बनने पर नियमितीकरण करने का आश्वासन दिया था। इसी वादाखिलाफी से आहत होकर प्रदेश पंचायत सचिव संघ मजबूरन ब्लॉक मुख्यालय पर धरने पर बैठा है।
अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी
संघ ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। पंचायत सचिवों का कहना है कि वे अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे और सरकार से जल्द से जल्द वादे पूरे करने की मांग कर रहे हैं।