Vedant Samachar

CG NEWS:खेत में फैले करंट से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम, खेत मालिक गिरफ्तार

Vedant Samachar
2 Min Read

बिलासपुर,03 मई 2025(वेदांत समाचार)।जिले के सीपत थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मासूम बच्ची की खेत में फैले बिजली के करंट से मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना ग्राम हिंडाडीह मौहार पारा की है, जहां 10 वर्षीय सुनीता धनुहार अपने दो दोस्तों के साथ गांव के सखवा नाले की ओर गई थी। इसी दौरान वह धान के खेत के मेड़ में फैले जीआई तार के संपर्क में आ गई जिसमें करंट प्रवाहित था। करंट लगते ही बच्ची बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत बच्ची को सीपत स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच में सामने आया कि खेत मालिक कमलेश रोहिदास ने फसल की सुरक्षा के लिए तार में बिजली प्रवाहित कर रखी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Share This Article