Vedant Samachar

CG NEWS:महानदी पर करोड़ों की लागत से बने पुल के बंद होने से आमजन परेशान, प्रशासन की अनदेखी से आक्रोश

Vedant Samachar
1 Min Read

सक्ती ,26 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला के बरेकेल और जैतपुर के बीच स्थित महानदी पर करोड़ों रुपए की लागत से बने वाले पुल को PWD विभाग ने डैमेज बताकर बंद कर दिया है। यह पुल पिछले पांच सालों से बंद पड़ा है, जिससे हसौद, सारंगढ़, सरसीवा और आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोग परेशान हैं। लेकिन मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह वही पुल है, जो न सिर्फ हसौद और सरसीवा जैसे क्षेत्रों को जोड़ता था, बल्कि बिलाईगढ़ और सारंगढ़ को भी मुख्य मार्ग से जोड़े रखने का महत्वपूर्ण माध्यम था। पुल के बंद होने से यह इलाका अब पूरी तरह प्रभावित हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर रोजमर्रा के काम के लिए सफर करने वाले लोग, सभी मुश्किलों से जूझ रहे हैं। लोगों को कई किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर मिरोनी बैराज से होकर नदी पार करना पड़ रहा है, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है। बहरहाल, देखना लाजमी होगा जिले लोगों की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन क्या कदम उठाती है

Share This Article