Vedant Samachar

CG NEWS:प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Vedant Samachar
1 Min Read

जांजगीर-चांपा ,12 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)।। कलेक्टर आकाश छिकारा निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गोकुल रावटे  के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत लखुर्री में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में हितग्राहियों को योजना की जानकारी देते हुए अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ करने एवं निर्माणाधीन आवासों में प्रगति लाने के लिए कहा गया।

साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला स्व सहायता समूह को भी आवास के हितग्राहियों को सेन्ट्रीग प्लेट उपलब्ध कराने हेतु प्रोत्साहित किया। जिससे वे अपनी आजीविका को बढ़ाते हुए आवास निर्माण में प्रगति ला पायें। उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों से आवास निर्माण में प्रगति लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत बम्हनीडीह की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रज्ञा यादव, सदस्य श्री ब्यास नारायण यादव, सरपंच श्रीमती लक्ष्मीन कर्ष, विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक, ग्रान रोजगार सहायक, बी.एफ.टी. एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Share This Article