Vedant Samachar

CG NEWS : संदिग्ध बैग की सूचना पर सारंगढ़ बस स्टैंड को सुरक्षा एजेंसियों ने घेरा, मचा हड़कंप…

Vedant samachar
2 Min Read

सारंगढ़-बिलाईगढ़,24मई 2025(वेदांत समाचार)। सारंगढ़ बस स्टैंड में उस वक्त हड़कंप मचा गया जब रैन बसेरा में एक संदिग्ध बैग मिलने की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड, ट्रैकर डॉग यूनिट, अग्निशमन दल, एंबुलेंस, कार्यपालिक दंडाधिकारी सहित अन्य विभाग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिसर को घेरते हुए यात्रियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस लगातार लोगों से संयम बनाए रखने की अपील करती रही। बम स्क्वाड ने संदिग्ध बैग को बम डिस्पोजल ब्लैंकेट से कवर कर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय किया।

दरअसल जिला पुलिस-प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखने गुरुवार को बस स्टैंड परिसर में मॉकड्रिल का आयोजन किया। पूरे अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने यह सुनिश्चित किया कि नागरिकों को कोई असुविधा न हो और हर स्तर पर प्रतिक्रिया प्रणाली को परखा गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मॉकड्रिल जन सुरक्षा और आपात स्थिति में तत्परता का अभ्यास था।

पुलिस प्रशासन का संदेश: “हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं और नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।” – जिला पुलिस प्रशासन

इस मॉकड्रिल से एक ओर जहां सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों का परीक्षण हुआ, वहीं आम लोगों को भी ऐसे हालात में सतर्क रहने की व्यवहारिक जानकारी मिली।

Share This Article