Vedant Samachar

CG NEWS:सिर और पीठ पर हाथ फेरा, बच्चियों ने की परिजनों से शिकायत, मामला थाना पहुंचा

Vedant Samachar
2 Min Read

रायगढ़ ,10अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार): छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में सरकारी स्कूल की दो छात्राओं के साथ बैडटच का मामला सामने आया है। जिसमें प्रधान पाठक ने गलत तरीके से सिर और पीठ पर हाथ फेरा। जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत प्रिंसिपल और थाना में की है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।

सराईपाली के सरकारी स्कूल में विजय कुमार पटेल प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है। बुधवार को स्कूल में सामान्य कक्षाएं चल रही थीं। तभी प्रधान पाठक विजय कुमार पटेल स्कूल की दो छात्राओं को पढ़ाते दौरान सिर और उसके पीठ पर गलत ढंग से हाथ फेरा।

जिससे छात्राओं को बैडटच का अहसास हुआ और उन्होंने इसका विरोध किया। बाद में उन्होंने मामले की जानकारी अपने परिजनों दी। जिसके बाद परिजनों ने प्रधान पाठक की शिकायत प्राचार्य से की और आज पूंजीपथरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया। जहां पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

पुसौर में भी आदतें सही नहीं
बताया जा रहा है कि प्रधान पाठक विजय कुमार पटेल इससे पहले पुसौर के सरकारी स्कूल में पदस्थ था। जहां भी उसकी हरकतें गलत थी। ऐसे में कल सराईपाली स्कूल प्रबंधन ने भी विभाग के सीनियर अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है।

थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी केवी राव ने बताया कि सराईपाली सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक के खिलाफ छात्राओं के साथ बैडटच की शिकायत मिली है। प्राचार्य को थाना में एफआईआर दर्ज कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद प्रधान पाठक को सस्पेंड किया जाएगा।

मामले में जांच की जा रही
पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि छात्राओं के परिजन थाना पहुंचे थे। उन्होंने प्रधान पाठक विजय कुमार पटेल के खिलाफ बैडटच करने की शिकायत दर्ज करायी है। इस मामले में एफआईआर किया जा रहा है और प्रधान पाठक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।

Share This Article