Vedant Samachar

CG NEWS:कर्रेगुट्टा पहाड़ में घातक हथियार बनाते थे नक्सली, DGP और ADG ने किया खुलासा

Vedant samachar
1 Min Read

बीजापुर,14 मई 2025(वेदांत समाचार)। छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के पहाड़ पर 24 दिनों तक चले ऑपरेशन में फोर्स ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें 17 महिला नक्सली और 14 पुरुष नक्सली शामिल हैं। सभी नक्सलियों की डेडबॉडी रिकवर कर ली गई है। ऑपरेशन से सारे जवान लौट आए हैं। छत्तीसगढ़ नक्सल ADG विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि टेक्निकल फील्ड इनपुट कलेक्ट कर एक टीम का गठन किया गया था। इनपुट मिलने के बाद 24 घंटे एनालिसिस किया गया। इसके बाद ऑपरेशन लॉन्च किया गया। पहाड़ी पर चढ़ने, उतरने , रास्ते पर लगाई गई IED को डिफ्यूज किया गया।

ऑपरेशन कर्रेगुट्टा को लेकर मिली सफलता पर CRPF DG जीपी सिंह और छत्तीसगढ़ पुलिस DG अरुण देव गौतम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। ऑपरेशन में मिली कामयाबी, चुनौतियों के बारे में बता रहे हैं। इधर, अफसरों के प्रेस वार्ता लेने से पहले ही नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य और प्रवक्ता अभय ने एक पर्चा जारी कर अपने 26 कामरेडों के मारे जाने की बात कबूली है। साथ ही पर्चे में लिखा है कि ‘आदरणीय मोदी जी आपकी सरकार शांतिवार्ता के लिए तैयार है या नहीं स्पष्ट करें।’ अभय ने शांतिवार्ता की अपील की है।

Share This Article