Vedant Samachar

CG NEWS : नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, जवानों ने बरामद की दो आईईडी

Vedant Samachar
1 Min Read

कांकेर,12 मार्च 2025। नक्सलियों की साजिश को एक बार फिर सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। कांकेर जिले के कोयलीबेडा थाना क्षेत्र में पानीडोबीर के पास जवानों ने गश्त के दौरान दो आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने इन आईईडी को जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किया था।

सुरक्षा बलों को पहले से ही टीसीओसी (टैक्टिकल काउंटर ऑपरेशन कैंपेन) के मद्देनजर अलर्ट पर रखा गया था। इसी सतर्कता के चलते जवानों ने समय रहते नक्सलियों की इस साजिश को विफल कर दिया। बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया है।

गौरतलब है कि टीसीओसी के दौरान नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में रहते हैं, लेकिन इस बार भी उनकी मंशा कामयाब नहीं हो पाई। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है ताकि किसी अन्य संभावित खतरे को रोका जा सके।

बता दें कि कांकेर समेत बस्तर क्षेत्र के कई इलाकों में नक्सली लगातार अपनी गतिविधियां बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, सुरक्षाबलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बार-बार उनकी साजिशें नाकाम हो रही हैं।

Share This Article