धमतरी, 22 मई 2025। धमतरी जिले के भोथीपार गांव में मुनगा पेड़ के विवाद ने 14 परिवारों को बहिष्कार के कगार पर पहुंचा दिया है। ग्राम विकास समिति ने इन परिवारों का बहिष्कार कर दिया है, जिससे उन्हें गांव में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम विकास समिति का आरोप है कि इन परिवारों ने मुनगा पेड़ की आड़ में अतिक्रमण किया है, जबकि पीड़ित पक्ष इससे इनकार कर रहा है। पीड़ित परिवारों का कहना है कि ग्राम विकास समिति उन पर मनमानी और प्रताड़ना कर रही है।

बहिष्कार के कारण इन परिवारों को गांव में बातचीत, लेन-देन, मजदूरी और अन्य गतिविधियों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित पक्ष ने जिला प्रशासन और पुलिस में कई बार शिकायत की है, लेकिन समस्या का हल नहीं निकला है।
दो साल से चल रहे इस विवाद ने गांव में तनाव का माहौल बना दिया है। पीड़ित परिवारों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को इस मामले में दखल देनी चाहिए और समस्या का समाधान निकालना चाहिए।