Vedant Samachar

CG NEWS : जिले में मानसून ने एंट्री कर दी दुर्ग-भिलाई में हुई ज्यादा बारिश…

Vedant samachar
2 Min Read

दुर्ग,24मई 2025(वेदांत समाचार) : जिले में मानसून ने एंट्री कर दी है। यहां पिछले तीन दिन से हल्की बूंदा बांदी और बारिश के बाद 24 मई शनिवार को सुबह से मौसम सुहाना रहा। बादर छाए रहे। सुबह 4 बजे बारिश के बाद फिर सुबह 9 बजे से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दुर्ग जिले के पारा तीन दिन पहले अधिकतम तापमान 40.2 और मिनिमम 24.2 डिग्री दर्ज किया गया था। तीन दिन से बादल छाए रहने और बारिश होने से पारा धड़ाम से 7 डिग्री नीचे गिरकर 33 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मिनिमम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेट रहा। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बाद हुई इस बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है। मौसम विभाग रायपुर ने पूर्वानुमान जताया है कि दुर्ग जिले में इसी तरह मौसम रहने वाला है। यानिक शनिवार को पूरा दिन बारिश होने की संभावना जाताई जा रही है। मौसम विभाग रायपुर के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक इसी तरह बारिश होने की संभावना है। 24 से 27 मई तक बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके बाद 28 मई को हल्की बारिश और धूप रहने की संभावना जताई गई है। 29 मई को फिर से तेज धूप के साथ मौसम सुष्क रहेगा।

Share This Article