खरसिया,27 मई 2025 (वेदांत समाचार)। 26मई खरसिया क्रिकेट क्लब समिति द्वारा आयोजित खरसिया प्रीमियर लीग सीजन का शुभारंभ 26 में संध्या 6:00 बजे शुभारंभ हुआ भारत में क्रिकेट के प्रति युवाओं में एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है आईपीएल के आने के बाद छोटे-छोटे शहरों से भी युवाओं के सपनों को पंख मिले हैं इससे प्रेरणा लेते हुए युवाओं में उम्मीद की एक किरण नजर आती है कि उनमें प्रतिभा होगी तो राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं
इसे देखते हुए इस वर्ष खरसिया नगर के युवाओं द्वारा खरसिया प्रीमियर लीग सीजन रूप में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया मुख्य अतिथि कमल गर्ग अवध नारायण सोनी महेश साहू नगर पालिका के पार्षद और गण मान्य नागरिकों की उपस्थिति में शुरुआत खरसिया के महात्मा गांधी कॉलेज मैदान की गई इसके मुकाबले 7 दिन तक चलेंगे जिसमें 10 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही है। क्रिकेट लीग का भव्य एवं शानदार आगाज 26 अप्रैल दिन सोमवार को शाम 6 बजे शो मैच के रूप में नगर पालिका इलेवन वर्सेस सीनियर इलेवन के बीच किया गया जिसमें जिसमें मैन ऑफ द मैच विकास भोई नगर पालिका के रहे एवं मैच सीनियर 11 ने जीता। मुख्य अतिथि सुरेशा चौबे एडिशनल एसपी डीएसपी बृजेश तिवारी अतिथि डीएसपी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरसिया प्रभात पटेल चौकी प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तिवारी डॉक्टर दिलेश्वर प्रसाद पटेल की गरिमामय उपस्थिति में शानदार आगाज हुआ टूर्नामेंट का पहला मुकाबला टीम योद्धा एवं टीम स्पार्टन के बीच खेला गया । बताते चलें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की तर्ज पर किया जा रहा है
जिसमें दस फ्रेंचाइजी टीमों द्वारा बाकायदा बोली लगाकर खिलाडिय़ों को अपनी टीम में शामिल किया गया है। 10 टीम इस प्रकार है योद्धा, स्पार्टन, रॉयल्स, थंडर, टाइटंस, हंटर, किंग्स, नाइटस, वॉरियर्स, एवं स्टार फ्रेंचाइजी टीमों के रूप में बनाई गई है। किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए इस टूर्नामेंट में बाहर से प्रोफेशनल अंपायर जिनको बड़े-बड़े टूर्नामेंट में अंपायरिंग का अनुभव है एवं प्रोफेशनल कॉमेंटेटर को लाया गया है। साथ ही टूर्नामेंट के सभी मैचों का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल में किया जा रहा है।
बता दे कि टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार एक लाख ग्यारह हजार एक सो ग्यारह रूपए एवं द्वितीय पुरस्कार पचपन हजार पांच सौ पचपन रूपए तथा अन्य टीमों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। आयोजन कर्ता एवं प्रायोजकों द्वारा अनेक प्रकार के मेन ऑफ द सीरीज हैट्रिक सिक्स एवं अनेकों आकर्षक इनाम रखे गए है। इस टूर्नामेंट को लेकर युवाओं में एवं नगर में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसका आज पहले मुकाबले में उपस्थित जनसमूह को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है वहीं खरसिया क्रिकेट क्लब समिति द्वारा कई दिनों से मेहनत कर इस टूर्नामेंट हेतु तैयारी जोर शोर से की जा रही थी जो आज सफल होती नजर आ रही है। भविष्य में इसे और भी बृहद रूप दिए जाने एवं भव्य रूप से किए जाने का प्रयास लगातार होगा ।