Vedant Samachar

CG NEWS:किशोरी का शव बरामद, डैम में घंटों तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन…

Vedant Samachar
1 Min Read

भिलाई,01मई 2025(वेदांत समाचार)। दुर्ग जिले के नेवई डैम में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई। बुधवार रात अरवविंद कोसले (17) के डूबने की सूचना मिली। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और शव को कई घंटे के रेस्क्यू के बाद पानी से बाहर निकाला। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। नाबालिग डैम तक कैसे पहुंचा और डूबा कैसे। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत वार्ड 24 कैंप 1 का रहने वाला था। नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया उन्हें ही युवक के डूबने की सूचना मिली उन्होंने टीम प्रभारी ईश्वर खरे के नेतृत्व में राजू महानंद, भूपेंद्र सिंह. थानेश्वर, महेश गंधर्व, दिलीप कुमार, रमेश कुमार और विनय यादव को भेजा। उन्होंने वहां कई घंटे तक डाइव लगाकर शव को खोजा और फिर बाहर निकालकर पुलिस के हवाले किया। नेवई पुलिस ने जांच के बाद शव को मरचुरी में रखवा दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Share This Article