Vedant Samachar

CG NEWS:खमरिया जुनवानी में घर घर सम्पर्क करने स्कूटर से पहुंचे विधायक रिकेश सेन

Vedant Samachar
4 Min Read

भिलाई,28अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । स्कूटर से वार्ड की गलियों-मोहल्ले होते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन खमरिया जुनवानी में घर घर सम्पर्क कर न केवल लोगों से समस्याओं की जानकारी ले रहे हैं बल्कि अनेक दिक्कतों के फौरी निराकरण के लिए बड़ी पहल भी उनके द्वारा की जा रही है। रविवार सुबह 7 बजे से साढ़े 10 बजे तक सेन ने जुनवानी के मोहल्ले में सड़क, नाली सहित पानी निकासी व्यवस्था जांचते हुए एसबीआई बैंक कालोनी, सतनामी पारा, शीतला तालाब, खमरिया भाठा क्षेत्र में लोगों से मुलाकात की।

एसबीआई कालोनी जुनवानी में स्ट्रीट रोड और नाली दोनों का निर्माण होना है। कई जगह सीमेंट की सड़क तो बन गई लेकिन पानी निकासी के लिए नाली का कार्य शुरू न होने पर निगम जोन आयुक्त से नाराजगी जताते हुए विधायक ने इस बावत इंजीनियर की क्लास लगाने कहा। उन्होंने तैयार नई सीमेंट सड़क की नियमित रूप से पानी से तराई करने टैंकर भिजवाने और नाली निर्माण तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। शीतला तालाब के पास बोरिंग और डोम शेड की स्वीकृति:-जुनवानी शीतला तालाब के समीप महिलाओं की मांग पर वैशाली नगर विधायक ने तत्काल 20 लाख रूपये से तालाब किनारे ओपन डोम शेड, तीज नहावन सहित अन्य अवसर पर महिलाओं के लिए चेंजिंग कक्ष बनाने की घोषणा की। उन्होंने तालाब के पास ही बोरिंग करवाने के लिए मौके पर बोरिंग गाड़ी मंगवाई और आज ही काम शुरू करने के निर्देश दिए। सेन ने कहा कि बोर के बाद पाईप लाईन से आस पास के घरों में नल कनेक्शन भी दिया जाएगा।

सतनामी पारा में नाली नहीं, गलियों में पसरा गंदा पानी:-सतनामी पारा की गलियों और घर के सामने गंदा पानी पसरा देख विधायक ने जब लोगों से इसकी वजह पूछी तो पता लगा कि इस मोहल्ले में कहीं भी नाली नहीं है। उन्होंने तत्काल सतनामी पारा में पक्की नाली का प्रस्ताव बना कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। मौके पर जेसीबी बुलवा कर फिलहाल अस्थायी कच्ची नाली बनाने काम शुरू करवाया। जैत खांभ के समीप खाली मैदान को साफ करवा कर सामाजिक कार्यक्रम के लिए डोम शेड निर्माण करने के निर्देश दिए।

ज्ञातव्य हो कि विधायक रिकेश सेन ने 15 अप्रैल से स्कूटर से वार्डसम्पर्क अभियान प्रारंभ किया है और वे वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत निगम के सभी 37 वार्डों में पहुंच कर लोगों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याएं सुन उसके निराकरण की पहल कर रहे हैं। सेन ने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में अमूमन सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्तता काफी बढ़ जाती है। इससे आमजन को समस्याओं के लिए निगम या जनप्रतिनिधियों का चक्कर काटना पड़ता है और हर समय जनप्रतिनिधि कार्यालय में उपलब्ध रहें, यह भी संभव नहीं हो पाता इसलिए उन्होंने वैशाली नगर में स्कूटर से वार्ड तक पहुंचने का अभियान शुरू किया जिसके तहत कार्यक्रमों के बीच समय निकाल कर वो चिन्हित वार्डों के गली मोहल्ले पहुंच रहे हैं।

Share This Article