Vedant Samachar

CG NEWS:न्यायमूर्ति राकेश मोहन पाण्डेय ने मनोविकास केंद्र का किया अवलोकन

Vedant samachar
2 Min Read

बलौदाबाजार,14 मई 2025(वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश मोहन पाण्डेय ने मंगलवार को जिला प्रवास के दौरान नवीन क़ृषि उपज मण्डी परिसर स्थित मनोविकास केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने मनोविकास केंद्र में उपचाररत बच्चों एवं उनके अभिभावकों से बात की।

न्यायमूर्ति पाण्डेय ने मनोविकास केंद्र के शिक्षण हॉल, फिजियोथिरेपी क़क्ष, विजिटिंग क़क्ष आदि का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के ईलाज, प्रशिक्षण आदि की जानकरक ली।इसके साथ ही उपस्थित अभिभावकों से भी बात की और इस केंद्र में भर्ती होने के बाद बच्चे की स्थिति में सुधार की भी जानकारी ली। उन्होंने केंद्र में मिल रही सुविधा की तारीफ की। बच्चों ने न्यायमूर्ति को अपने हाथों से बनाए ग्रीटिंग्स भेंट किये। उन्होंने बच्चों के साथ फोटो भी खिचवाई।

बताया गया कि बलौदा बाजार स्थित मनोविकास केंद्र विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के विकास और पुनर्वास के लिए समर्पित संस्थान है। यह केंद्र अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र रवान के सीएसआर मद से संचालित हो रहा है और वर्तमान में 40 से अधिक बच्चों को विशेष शिक्षा, चिकित्सा सहायता, व्यावसायिक प्रशिक्षण और समग्र विकास की सुविधाएँ प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, एसडीएम अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article