बिलासपुर,31 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। अरहर दाल के नाम पर पशु आहार थमा कर दो कारोबारी भाइयों ने बिलासपुर के एक दाल मिल संचालक को 14 लाख 25 हजार रुपये का चूना लगा दिया। यह सनसनीखेज ठगी का मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित युसुफ अली भारमल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सिरगिट्टी पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खपरगंज निवासी युसुफ अली भारमल की सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में दाल मिल है। कारोबार के दौरान उनकी मुलाकात मुंबई के एपीएम मार्केट में एसएम ट्रेडर्स के मालिक सुरेंद्र मिश्रा से हुई, जो खुद को दाल और दलहन का कमीशन एजेंट बताता था। सुरेंद्र ने युसुफ को प्रिया कॉर्पाेरेशन, त्रिवेणी इंटरप्राइजेस और लक्ष्मी एग्रो जैसी फर्मों से माल दिलवाया। 13 फरवरी 2024 को हुए एक सौदे में युसुफ ने 4 लाख 50 हजार रुपये एडवांस भेजे, लेकिन लक्ष्मी एग्रो ने अरहर दाल की जगह पशु आहार भेज दिया।
शिकायत पर रकम वापसी का आश्वासन मिला, लेकिन न पैसा लौटाया गया और न ही दाल भेजी गई। जांच में पता चला कि त्रिवेणी इंटरप्राइजेस और एसएम ट्रेडर्स के मालिक सगे भाई हैं। इन दोनों ने युसुफ के पैसे से दाल खरीदी और उसे ऊंचे दामों पर एसएम ट्रेडर्स को बेच दिया। इतना ही नहीं, सुरेंद्र मिश्रा ने बहाने बनाकर युसुफ से 2 लाख 25 हजार रुपये और ठग लिए।
जब दाल व्यवसायी को शक हुआ तो वह मुंबई पहुंचा, जहां एसएम ट्रेडर्स का दफ्तर बंद मिला। ठगी का एहसास होने पर युसुफ ने सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अब इस ठगी के जाल को सुलझाने में जुटी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।