छुरीकला ,04अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । नगर के समीप ग्राम पंडरीपानी और छुरी के बीच नीम पीपल पेंड जड के नीचे 50 वर्षों से विराजमान आदि शक्ति माता मुरित दाई मे चैत्र नवरात्र पर्व ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा बढे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जहां देवी दर्शन के लिए प्रतिदिन देवी भक्तों की भीड लग रही है । नगर पंचायत छुरीकला के निकट डोढकधरी पेंडो के भदरा मे पेंडो के नीचे जड से निकली माता मुरित दाई शक्ति के रूप मे विराजमान है हर वर्ष चैत्र और क्वांर मे यहां पर भक्तों के मनोकामना ज्योति कलश जलाये जाते क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया माता मुरित दाई पेडों के जड से प्रकट हुई है पहले काफी जंगल जैसा बडे बडे पेडों के भदरा रहा जीव जंतु भी यहां विचरण करते थे दिन मे भी जाना मुनासिब नहीं समझते थे। परंतु देवी की महिमा से क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस स्थान को आगे बढ़ाया।