Vedant Samachar

CG NEWS:रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर में प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई मकान पर चला बुलडोजर…

Vedant Samachar
2 Min Read

रायगढ़ ,03अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर में प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बुधवार सुबह 5:00 बजे राजस्व विभाग की टीम ने शासकीय भूमि पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार, किरोड़ीमल नगर के उच्चभीटी क्षेत्र स्थित कोकड़ीतराई जलाशय में पिछले कई वर्षों से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। इस मामले में कई बार शिकायतें भी दर्ज हुई थीं, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई का निर्णय लिया।

कार्रवाई के दौरान रायगढ़ एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक (आरआई) और पटवारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। प्रशासन ने इससे पहले भी कब्जाधारी को नोटिस जारी कर जगह खाली करने का आदेश दिया था, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया।

स्टांप पेपर पर अवैध खरीदी-बिक्री का मामला

सूत्रों के मुताबिक, इस सरकारी भूमि की स्टांप पेपर पर अवैध रूप से खरीदी-बिक्री की कई शिकायतें मिल चुकी थीं। प्रशासन ने इन सभी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई की।

कार्यवाही जारी रहेगी

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माण हटाने की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Share This Article