Vedant Samachar

CG NEWS:अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई

Vedant Samachar
1 Min Read

जांजगीर-चांपा,09 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । जिले में अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने की पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 08 अप्रैल 2025 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना पामगढ़ की टीम ने त्वरित रेड कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी हीरालाल पटेल के कब्जे से अलग-अलग प्लास्टिक पाउच में कुल 11.160 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1120 बताई जा रही है, बरामद की गई।

मामले में आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। जांजगीर-चांपा पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहने की संभावना है।

Share This Article