Vedant Samachar

CG NEWS:आम नागरिक की तरह सब्जी खरीदते नजर आए गृहमंत्री विजय शर्मा

Vedant Samachar
1 Min Read

कबीरधाम,30अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । मंत्री हो गया आम नागरिक घर की जरूरतों के लिए खुद को बाजार में निकलना पड़ता है। इस बीच गृहमंत्री विजय शर्मा को लेकर खबर आई है। गृहमंत्री विजय शर्मा सब्जी बाजार घूमते नजर आए जिसे देखकर लोग कहने लगे क्या मंत्री जी मोलभाव किए होंगे।

बता दें कि गृहमंत्री विजय शर्मा सब्जी बाजार की तस्वीरें x में पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है, जिला कबीरधाम के ग्राम राजानवागांव बाजार चौक में ग्रामवासियों से मुलाकात किया साथ ही सब्जी भी खरीदी।

Share This Article