Vedant Samachar

CG NEWS:देवभोग पुलिस थाना में विश्व रक्तचाप दिवस पर स्वास्थ्य शिविर…

Vedant samachar
2 Min Read

डॉ. अरविंद तिवारी ने दिया स्वास्थ्य का संदेश

देवभोग,20 मई 2025(वेदांत समाचार) । विश्व रक्तचाप दिवस पर देवभोग पुलिस थाना परिसर में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. अरविंद नाथ तिवारी के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में पुलिस कर्मियों के रक्तचाप, शुगर, पल्स और SpO2 की जांच की गई।

गर्मी और बीमारियों से बचाव पर जोर
भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय बूथ अध्यक्ष और जनसेवक डॉ. तिवारी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को गर्मियों में लू से बचाव, शरीर में सोडियम की कमी रोकने के उपाय, शुगर और हृदय रोग नियंत्रण की जानकारी दी। उन्होंने कहा “एक स्वस्थ जीवनशैली ही गंभीर बीमारियों से बचाव का मूल मंत्र है। व्यस्त दिनचर्या में भी नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी है।”

शिविर में दिखा पुलिस स्टाफ का उत्साह
शिविर में थाना स्टाफ के सभी कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। थाना प्रभारी ने इस आयोजन के लिए डॉ. तिवारी और उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह की पहल से पुलिस बल के स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ता है।

सामुदायिक स्वास्थ्य की दिशा में योगदान
ज्ञात हो कि डॉ. अरविंद नाथ तिवारी समय-समय पर देवभोग अंचल में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करते रहते हैं, जिनमें वे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और गंभीर बीमारियों से बचाव के उपाय बताने का कार्य करते हैं। उनके इन प्रयासों को सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा में अहम योगदान माना जा रहा है।

देवभोग में आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर न सिर्फ एक मेडिकल चेकअप का अवसर था, बल्कि स्वस्थ जीवन के लिए जागरूकता का मजबूत संदेश भी था। ऐसे आयोजन पुलिस कर्मियों और आम नागरिकों दोनों के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं।

Share This Article