Vedant Samachar

CG NEWS:सुशासन तिहार, 05 मई से शुरू होगा तीसरा चरण, लगेंगे समाधान शिविर

Vedant Samachar
2 Min Read

कलेक्टर ने समाधान शिविरों के आयोजन की तैयारियों के संबंध में ली बैठक

जांजगीर-चांपा,02 मई 2025(वेदांत समाचार)/कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविरों के आयोजन की तैयारियों एवं प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सुशासन तिहार के तीसरे चरण में समाधान शिविर के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सुशासन तिहार के तहत आयोजित होने वाले समाधान शिविरों के आयोजन स्थल, तिथि-समय का ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों में दीवाल लेखन, मुनादी एवं प्रचार प्रसार करने के साथ ही आवेदको एसएमएस के माध्यम से सूचित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिविर स्थल में मंच, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, छाया, पानी की व्यवस्था, मेडिकल टीम सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाधन शिविर में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनो को देने के निर्देश दिए है। उन्हांेने आयोजन स्थल पर सभी जिला स्तरीय सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारीयों को उपस्थित रहने कहा। उन्होंने प्राप्त आवेदनों को भी गंभीरता से निराकरण करने के दिये निर्देश। कलेक्टर ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करते हुए शेष आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर सहित सर्व एसडीएम, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Share This Article