बलौदाबाजार,20 मई 2025(वेदांत समाचार) । सुशासन तिहार अंतर्गत विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत सकरी में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 2069 हितग्राहियो क़ो लाभन्वित किया गया। शिविर में 10 ग्राम पंचायत के लोग शामिल हुए। क्लस्टऱ में कुल 4470 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें4438 मांग एवं 32आवेदन शिकायत से सम्बंधित थे। समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं योजनाओं की जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें: 24 अप्रैल को हुए रोपवे हादसे के 22 दिन बाद डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर का रोपवे एक बार फिर शुरू किया गया…
कलस्टर सकरी समाधान शिविर में सकरी, दशरमा, खम्हरिया,ठेलकी, कंजी, भरसेला,चाम्पा, पूरेना खपरी, परसाभदेर एवं रिसदा कुल 10 पंचायत शामिल हुए। शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया जिसमें नवीन जांब कार्ड 3, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 7,केसीसी ऋण वितरण 6, खाद एवं बीज वितरण 5, माइक्रो एटीएम 5,स्वायाल हेल्थ कार्ड 5,गोदभराई 5, बी 1 खसरा 55, स्वामित्त्व कार्ड 55 सहित कुल 2069 हितग्राही लाभान्वित हुए। इसके साथ ही विकासखंड भाटापारा के सिंगारपुर पलारी के ओड़ान एवं कसडोल के बल्दाक़छार में भी समाधान शिविर आयोजित किया गया।